लोकप्रिय सांसद श्रीमान शंकर लालवानी जी का जोधपुर में भव्य स्वागत
लोकप्रिय सांसद श्रीमान शंकर लालवानी जी का जोधपुर में भव्य स्वागत
लोकप्रिय सांसद श्रीमान शंकर लालवानी जी का जोधपुर में भव्य स्वागत
जोधपुर लोसभा में सिंधी समाज के प्रतिनिधित्व करने वाले लोकप्रिय सांसद श्रीमान शंकर लालवानी जी का जोधपुर में भव्य स्वागत किया गया। उनके साथ जोधपुर के युवा समाजसेवियों ने विस्तृत वार्तालाप किया, जिसमें सिंधी भाषा, संस्कृति, कला, ललित कला, सिंधी लोक नृत्य, सिंधी लोकनाट्य आदि को प्रोत्साहन देने के लिए चर्चा की गई।
इस अवसर पर मदन कुमार आईदासानी, सुरेश अयानी, गिरीश चंदानी, हरीश देवनानी, किशोर हरवानी, दौलत धनकानी, डॉ सुरेश धनकानी, किशोर बुधवानी, रेखा धनकानी, भूमि कृपलानी, दीपक मोहनानी, अशोक गमनानी तथा अन्य युवा सम्मिलित हुए।
इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि केंद्रीय स्तर पर सिंधी कल्चरल अकैडमी या अखिल भारतीय सिंधी संगीत नाटक अकादमी का गठन किया जाए,और सिंधी संस्कृति से संबंधित म्यूजियम का भी निर्माण हो, तथा गणतंत्र दिवस पर सिंधी संस्कृति की झांकी भी परेड के दौरान दर्शाई जाए इस बाबत भी संयुक्त रूप से अखिल भारतीय स्तर पर सक्रिय प्रयास किए जाएं। जिससे विलुप्त हो रही सिंधी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा मिल सके। और इस बारे में सरकार से भी मांग की जाए।
हरीश देवनानी
संस्थापक अध्यक्ष
सिंधी कल्चरल सोसायटी जोधपुर
9414411805